हिसार : जीजेयू के दूरवर्ती शिक्षा पाठ्यक्रम सेमेस्टर कोर्सेज में विलंब शुल्क एक हजार रुपये के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि 30 नवम्बर तथा वार्षिक कोर्सेज के लिए 31 दिसम्बर 2013 है। दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. योगेश चाबा ने बताया कि बारहवीं के बाद बीबीए, एमसीए (इंटेग्रेटिड) व बीए (मास कम्यूनिकेशन) तथा स्नातक के बाद एमबीए, एमकॉम, एमसीए, एमएससी (मैथ) व एमए (मास कम्यूनिकेशन) की डिग्री कोर्सेज में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
स्नातक के बाद पीजीडीसीए, पीजीडीटी (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टैक्सेशन), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रीयल सेफ्टी मैनेजमेंट, पीजीडीए एंड पीआर तथा पीजीडीसीबीएम जैसे एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्सेज में भी प्रवेश प्रक्रिया जारी है। विवि ने छात्रों की सुविधा के लिए चंडीगढ़ सहित हरियाणा के शहरों में अपने अधिकृत अध्ययन केन्द्र बनाए हैं। छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने अलग वेबसाइट की शुरूआत की है ताकि छात्र दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की हर जानकारी आसानी से ले सकें।
ले सकते हैं डिस्टेंस कोर्स में भी दाखिला
डैक के नए नियम के अनुसार जो छात्र किसी अन्य रेगुलर कोर्स में पढ़ रहे हैं, वे छात्र भी विवि से डिप्लोमा/डिग्री कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। निदेशक के अनुसार विवि में कोर्सेज में लेटरल एंट्री के माध्यम से कई कोर्स शुरू किए हुए हैं। जिनमें एमकॉम/एमबीई तथा पीजीडीबीए के बाद एक वर्षीय एमबीए, पीजीडीसीए के बाद एक वर्षीय एमएससी (कम्प्यूटर साइंस), बीसीए या बीएससी (आईटी/ कम्प्यूटर साइंस) किए छात्रों को एमसीए द्वितीय वर्ष तथा पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म तथा पीजीडीए एंड पीआर किए छात्रों को एमएमसी द्वितीय वर्ष में प्रवेश मिलता है।
जीजेयू
दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के नवनियुक्त निदेशक प्रो. योगेश चाबा ने कहा कि रेगुलर कोर्स कर रहे छात्रों को दूरस्थ शिक्षा में किसी भी कोर्स में प्रवेश लेने पर 25 प्रतिशत फीस में छूट देने का प्रावधान है। दूरस्थ शिक्षा के हमारे सारे कोर्सेज डैक द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.