फतेहाबाद : हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) के साथ चल रहे गतिरोध का समाधान निकालने के लिए गुरुवार को शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं सचिव ने हसला के नेताओं को बातचीत के लिए चंडीगढ़ बुलाया है। दूसरी तरफ हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पात्र प्राध्यापकों से करवाने की तैयारी कर ली है। बोर्ड ने बुधवार दोपहर बाद इस संबंध में सभी केंद्र नियंत्रकों को निर्देश जारी किए हैं।
निर्देशों में स्पष्ट कहा है कि पात्र प्राध्यापक अगर घर ले जाकर भी उत्तरपुस्तिकाओं की चेकिंग करें, तो उन्हें उत्तरपुस्तिकाएं घर ले जाने दी जाएं ताकि पेपरों की मार्किंग समय पर हो सके। नियंत्रकों को निर्देश दिए हैं कि सभी पात्र प्राध्यापकों से फोन पर संपर्क कर इस कार्य के लिए उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल दें। पात्र प्राध्यापकों को मूल्यांकन का भुगतान भी मौके पर ही किया जाएगा। इसके अलावा बंडल को घर लेकर जाने वाले परीक्षक को 100 रुपये प्रति बंडल मार्किंग सेंटर से लाने व वापस मूल्यांकन कार्य समाप्ति पर सेंटर पर जमा करवाने पर अलग से मिलेंगे। पूरे प्रदेश में 29 मूल्यांकन केंद्र बने हैं, इनमें करीब 17 लाख उत्तर पुस्तिकाएं पड़ी हैं, जिनका मूल्यांकन करने से सरकारी स्कूलों के लेक्चरर और गेस्ट टीचर हाथ खड़े कर चुके हैं।
उधर, 12वीं की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन 7 नवंबर से शुरू होना था लेकिन 27 नवंबर तक भी शुरू नहीं हो सका। हसला के फतेहाबाद जिला अध्यक्ष रमेश मल्हान ने बताया कि मांगों को लेकर शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त ने हसला प्रतिनिधियों को बुलाया है।
लेक्चरर दूसरे दिन भी रहे हड़ताल पर, 28 और 29 को देंगे धरना
पंचकूला . हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन, पंचकूला के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर हरियाणा गवर्नमेंट ने की समस्याओं के निदान के लिए बातचीत का जल्द न्योता न दिया तो 28 और 29 नवंबर को जिला शिक्षा अधिकारी के ऑफिस के बाहर धरना दिया जाएगा। आज जिला पंचकूला के स्कूल लेक्चरर्स सामूहिक अवकाश पर रहकर अपनी मांगों के समर्थन में सामूहिक मूल्यांकन केंद्र, सेक्टर 15 में धरने पर बैठे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.