चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग ने 362 जेबीटी शिक्षकों को नए साल से पहले तबादले का तोहफा दिया है। लंबे समय से ये तबादला सूची जारी करने के लिए शिक्षक और राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा विभाग पर दबाव बनाया हुआ था। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव दीपक गोस्वामी और प्रवक्ता दलीप बिश्नोई ने यह जानकारी दी। यहां जारी एक बयान में उन्होंने तबादला सूची जारी होने को संघ के प्रयासों की जीत बताया है। उन्होंने मांग की है कि सरकार सभी श्रेणी के जेबीटी शिक्षकों के लिए सामान्य स्थानांतरण नीति का वादा भी पूरा करे।
शिक्षक नेताओं ने बताया कि वर्ष 2012 में शिक्षा विभाग ने 10 विभिन्न श्रेणियों जिनमें विकलांग, गंभीर बीमारी से ग्रसित, विधवा, तलाकशुदा, अविवाहित शिक्षिकाएं, सैनिक पत्नी, कपल केस इत्यादि सहित परस्पर स्थानांतरण के लिए इच्छुक शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए थे। पहली बार मेवात में पदस्त शिक्षकों को भी इसमें शामिल किया गया, क्योंकि मेवात के शिक्षक भेदभाव की शिकायत करते रहे थे। पिछले एक वर्ष में इस तबादला सूची को जारी करने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ ने निदेशालय पर धरना भी दिया था। जिसके बाद विभाग के साथ ये तबादला सूची जल्दी जारी करने पर सहमति बनी। बाद में फिर सूची जारी होने के आखिरी क्षणों में पूरी सूची को लेकर विवाद पैदा हो गया था। अब तबादला सूची जारी होने से शिक्षकों ने राहत की सांस ली है। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.