रतिया : स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष मलकीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न विषयों के अध्यापकों की तैनाती न होने पर शिक्षा विभाग व सरकार के खिलाफ रोष जताया। प्रधान मलकीत सिंह, सचिव छोटू राम, गुरविंद्र, शमशेर, गुरदीप, विकास, गोविंद, रजत, हरपाल व रवि ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लंबे समय से कई विषयों के अध्यापकों की नियुक्ति नहीं हो रही। परीक्षाएं नजदीक हैं। यदि शिक्षा विभाग स्कूल में अध्यापकों के रिक्त पदों को नहीं भरता को एसएफआई स्कूल में हड़ताल करेगी। पिछले दिनों भी अध्यापकों की कमी को लेकर एसएफआई ने स्कूल में रोष प्रदर्शन किया था। तब कुछ अध्यापकों को डेपुटेशन पर भेजा गया, लेकिन दोबारा से फिर यही समस्या पैदा हो गई। उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि स्कूल में छात्रों को बेहतर शिक्षा मिले। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.