.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday, 22 November 2013

ठंड बढ़ रही पर पर नहीं बदला स्कूलों का समय


भिवानी : प्रदेश में ठंड का आगाज हो चुका है, मगर इसके बावजूद भी स्कूल पहुंचने वाले नौनिहालों की लाचारी कोई समझने को तैयार नहीं है। हरियाणा स्कूली शिक्षा निदेशालय द्वारा सरकारी स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर बाद ढाई बजे तक का निर्धारित किया हुआ है। राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चे सुबह ठिठुरती ठंड में जल्दी स्कूल पहुंचने के चक्कर में कांपते हुए रास्ते का सफर तय करते हैं।  
प्रदेश में पारा लगातार गिरावट की ओर है, ऐसे में सुबह का तापमान 20 डिग्री के करीब होता है। ठिठुरन की वजह से बच्चों के बीमार होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं। हालत यह है कि सुबह आठ बजे तक तैयार होने के लिए भी उन्हें जल्दी ही उठना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात यह है कि गुरुजी को भी बस में लटककर जैसे तैसे समय पर स्कूल पहुंचना पड़ता है। स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्म कालीन सत्र के दौरान सरकारी स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर बाद 2:30 बजे तक निर्धारित किया हुआ है, जबकि सर्दियों के मौसम में स्कूलों के संचालन का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर बाद 3:30 बजे तक निर्धारित किया जाता है। मगर नवंबर माह समाप्त होने को है, फिर भी स्कूलों में जारी ग्रीष्म कालीन समय को अब तक बदला नहीं गया है।
निदेशालय से नहीं मिला समय परिवर्तन का आदेश : सांगवान
इस संबंध में भिवानी खंड शिक्षा अधिकारी कांता सांगवान का कहना है कि शिक्षा निदेशालय से सरकारी स्कूलों के समय परिवर्तन संबंधी अभी तक कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। जैसे ही उनके पास स्कूलों के समय परिवर्तन सम्बंधी कोई आदेश पहुंचेंगे तो तुरंत प्रभाव से सभी विद्यालय मुखियाओं को अवगत करवाया जाएगा।           dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.