सिरसा : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य सोमवार से शुरू होगा। मूल्यांकन के लिए खैरपुर के राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल में केंद्र बनाया गया है। जिसमें 210 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। प्राचार्य अरुण कुमार कुंदरा ने बताया कि मूल्यांकन का कार्य सुबह 9 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा।
बता दें कि बोर्ड की बाहरवीं कक्षा की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का शिक्षकों ने 7 नवंबर से बहिष्कार कर रखा है। उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में केंद्र बनाया है। हरियाणा स्कूल प्राध्यापक संगठन के प्रधान महेंद्र मेहता ने कहा कि शिक्षकों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए उत्तरपुस्तिक का मूल्यांकन करने से मना किया गया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.