फतेहाबाद : लंबे समय से कंफर्म किये जाने के इंतजार में बैठे जेबीटी के लिए सोमवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से खुशी भरा पैगाम जारी हुआ। वर्ष 2009 से पहले नियुक्त हुए 546 अध्यापकों को कंफर्म करने का पत्र जारी कर दिया गया है। राजकीय प्राथमिक अध्यापक संघ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों का आभार जताया है। मौलिक शिक्षा विभाग द्वारा जेबीटी केा स्थायीकरण करने के लिए गत माह एक कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी में उपजिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा सिहाग, अनुभाग अधिकारी सुरेंद्र कुमार, उपअधीक्षक श्याम सुंदर, लिपिक चितरंजन साहू व विकास टुटेजा को शामिल किया गया था। कमेटी ने कुल 661 जेबीटी के सर्विस रिकार्ड का अध्ययन कर 546 को कंफर्म करने की सिफारिश की। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा ने इस सिफारिश को आधार मानते हुए सोमवार को कंफर्म सूची को जारी कर दिया। राजकीय प्राथमिक अध्यापक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने कंफर्म सूची जारी होने के बाद जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व कमेटी का आभार जताया है जिन्होंने कई वर्ष से लंबित अध्यापकों की मांग को पूरा किया है। शिक्षक नेता देवेंद्र सिंह दहिया ने बताया कि संघ शिक्षकों की मांग को लेकर संघर्ष करता रहा है और संघर्ष के कारण हर बार शिक्षकों की जीत हुई है। इस प्रतिनिधि मंडल में दलीप बिश्नोई, विकास टुटेजा, भजन कंबोज, प्रीतम फुटेला सहित कई शिक्षक उपस्थित थे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.