खरखौदा : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की बाट जोह रहे लाखों भावी अध्यापकों के लिए अच्छी खबर है। विभाग ने एक व दो फरवरी 2014 को पीआरटी, टीजीटी व पीजीटी श्रेणियों की एचटेट परीक्षा लेने की तैयारी की है। विभाग द्वारा पूरी प्लानिंग की जा चुकी है। परीक्षा तिथियों को अंतिम रूप देने के लिए बोर्ड ने प्रदेश सरकार की मंजूरी के लिए फाइल चंडीगढ़ निदेशालय भेजी है।
बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि सरकार से मंजूरी मिलते ही परीक्षा के संदर्भ में सूचना जारी कर एचटेट के लिए ऑन लाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन मांगे जाएंगे। अब उन आवेदकों में खुशी है जो पिछली परीक्षा में पास नहीं हो पाए थे और जो युवा इसी साल परीक्षा के लिए पात्रतएं पूरी कर रहे हैं।
एचटेट 2013 ने 12025 को दिलाया मौका :
प्राथमिक अध्यापक पद के लिए 12025 एचटेट परीक्षा पास करने वाले उन आवेदकों को आवेदन का मौका मिला है जिन्होंने 2013 जून में एचटेट की परीक्षा पास की व वर्ष 2012 में वे अन्य सभी योग्यताएं रखते थे। अब करीब 12 हजार आवेदक आवेदन हैं जिनके अगले महीने में इंटरव्यू होने हैं।
बोर्ड की तैयारी पूरी, प्रदेश सरकार की मंजूरी का इंतजार
"एक व दो फरवरी को एचटेट की परीक्षा तिथि को आधार मानते हुए बोर्ड ने प्लानिंग की है। इस संदर्भ में प्रदेश सरकार को मंजूरी के लिए फाइल भेजी है। प्रदेश सरकार की मंजूरी मिली तो 1 व 2 फरवरी को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2013-14 ली जाएगी। मंजूरी मिलते ही एचटेट परीक्षा संबंधी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।''--डा. अंशज, सचिव हरियाणा शिक्षा बोर्ड, भिवानी db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.