.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday, 23 November 2013

कैथल : शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर अध्यापकों का प्रदर्शन

** अध्यापक संघ ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रांगण में प्रदर्शन किया 
कैथल : शिक्षा विभाग द्वारा बिना किसी नियम कायदे के मनमाने तरीके से खंड कैथल के अध्यापकों को राजौंद खंड के दूर दराज के स्कूलों में तबादले के विरोध में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने आज जिला प्रधान कंवरजीत सिंह की अध्यक्षता में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मंच संचालन जिला सचिव सतबीर गोयत ने किया। 
इस अवसर पर संघ के राज्य ऑडिटर जयप्रकाश शास्त्री ने कहा कि हरियाणा सरकार व शिक्षा विभाग शिक्षा को बदहाली की दशा में ले जा रही है। खण्ड कैथल में अध्यापकों के हजारों पद वर्षों से रिक्त पड़े हैं उन्हें भरने की बजाय सत्र के मध्य में अध्यापकों को दूर दराज के स्कूलों में उठा पटक करके केवल परेशान कर रहा है। 
शिक्षा विभाग राजौंद व बाबैन खंडों को माडल बनाने के नाम पर स्कूली शिक्षा से खिलवाड़ कर रहा है। वास्तव में यह सारी कवायद विभाग को पीपीपी माडल के तहत लाकर विभाग को निजी हाथों में सौंपने की साजिश है। जिसे हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगा। 
प्रदर्शन को बसाऊ राम,रामफल बैनीवाल,कृष्ण कौशिक,विजेंद्र मोर, मामू राम सिरोही, भूपेंद्र, रामपाल शर्मा,कृष्ण आर्य,सतबीर रोहेडिय़ा, गुलाब सिंह, तरसेम, शमशेर धारिवाल ने भी संबोधित किया।                db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.