नई दिल्ली :देशभर के आईआईएम और अन्य बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए हुए कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के नतीजे मंगलवार को घोषित हो गए। आठ छात्रों ने सौ में से सौ पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। ये सभी इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं। चार आंध्रप्रदेश से, एक दिल्ली और तीन मुंबई से हैं। आठ में से छह छात्र तो आईआईटी से हैं।
कैट-2013 के संयोजक प्रोफेसर रोहित कपूर ने बताया कि 10 छात्र ऐसे हैं, जिन्हें 99.9 पर्सेंटाइल हासिल हुआ है। इनमें से एक छात्रा है। कैट देशभर के 40 शहरों में 76 केंद्रों पर 16 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच हुई थी। इसमें 1.94 लाख छात्रों ने पंजीयन कराया था। कुल 1.74 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। नतीजे कैट 2013 डॉट आईआईएमआईडीआर डॉट एसी डॉट इन पर उपलब्ध हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.