रेवाड़ी : आर्थिक रूप से कमजोर 11वीं कक्षा के उन विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी जो आईआईटी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। इनमें निजी स्कूलों के साथ सरकारी स्कूलों के गरीब मेधावी विद्यार्थियों को तवज्जो दी जाएगी। विद्यार्थियों को दिल्ली, गुडग़ांव और राजस्थान के आईटी और सॉफ्टवेयर कंपनियों में काम करने वाले अधिकारी कोचिंग देंगे। अभी 12वीं कक्षा के 30 विद्यार्थियों को मुफ्त कोचिंग दी जा रही है। इसके लिए जिला बाल कल्याण परिषद, लायंस क्लब और जिला प्रशासन के अधिकारी भी सहयोग कर रहे हैं।
सरकारी स्कूलों में जा रहे ये शिक्षक:
प्रदीप कुमार, नवीन मिश्रा, अनिल महेश्वरी, राजन गुंडल सहित अनेक दिल्ली, गुडग़ांव, राजस्थान के आईटी और सोफ्टवेयर क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षक विभिन्न स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों के बौद्धिक ज्ञान की जांच कर रहे हैं। इनमें से चयनित विद्यार्थियों को आईआईटी की तैयारी कराई जाएगी। इसके अलावा ये विद्यार्थियों को बोर्ड की परीक्षा में सफलता के उपाय भी बताएंगे। इन युवाओं का प्रयास अच्छा है इसलिए वे उनका सहयोग कर रहे हैं। स्वयं भी स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को जागरूक कर रहे हैं। बालभवन और लायंस क्लब के सहयोग से पढ़ाई में जरूरत पडऩे वाले आवश्यक उपकरण प्रोजेक्टर आदि मुहैया कराए जा रहे हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.