रोहतक : प्रदेश भर में संचालित निजी स्कूलों के करीब 20 हजार शिक्षक 25 जनवरी को 14 सूत्रीय मांगों को लेकर शहर में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। वह गोहाना रोड स्थित शिव धर्मशाला में होने वाले महासम्मेलन में एकत्रित होकर राज्य सरकार के खिलाफ रणनीति बनाएंगे।
यह निर्णय गुरुवार को हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ की छोटूराम धर्मशाला में हुई प्रदेशस्तरीय बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने बताया कि लंबे समय से वह मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने उनकी कुछ एक समस्याओं का ही समाधान किया है। उनकी प्रमुख मांग है कि गैर मान्यता स्कूलों पर भूमि की शर्त न लगाकर आरटीई के तहत 8वीं कक्षा तक एक कमरे की मान्यता दी जाएं। यहीं नहीं, शिक्षा नियमावली 2007 में सरलीकरण कर 10वीं और 12वीं के लिए भूमि की शर्त निर्धारित की जाएं। इसमें 10वीं कक्षा तक स्कूल में एक मंजिल भवन के लिए 800 वर्ग गज व दो मंजिल भवन के लिए 600 वर्ग गज तथा 12वीं कक्षा (कला व वाणिज्य) तक स्कूल के लिए एक मंजिल भवन पर 1000 वर्ग गज व दो मंजिल भवन के लिए 900 वर्ग गज तय किए जाएं। साथ ही, 12वीं में तीनों संकाय होने पर एक मंजिल भवन के लिए 1200 वर्ग और दो मंजिल भवन के लिए 1000 वर्ग गज किया जाएं। कुंडू ने बताया कि अगर समय रहते सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वह आंदोलन को तेज करेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.