स्कूल शिक्षा निदेशालय ने अनुभव प्रमाण पत्रों, कागजात व स्कूलों के रिकॉर्ड की जांच करके प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए विभिन्न विषयों के 352 पीजीटी शिक्षकों के ज्वाइनिंग आर्डर जारी कर दिए हैं। निदेशालय ने सभी शिक्षकों को जल्द से जल्द ज्वाइनिंग के आदेश दिए हैं, लेकिन अब भी 800 से अधिक पीजीटी शिक्षकों को अपनी ज्वाइनिंग का इंतजार है। यह वह शिक्षक हैं, जिनकी ज्वाइनिंग अनुभव प्रमाण पत्रों, कागजातों, स्कूल रिकार्ड जांच के अलावा अन्य यूनिवर्सिटी की डिग्री की जांच विभाग कर रहा है।1स्कूल शिक्षा निदेशालय ने 352 पीजीटी शिक्षकों को ज्वाइनिंग करने के आदेश दे दिए हैं। निदेशालय ने कैमेस्ट्री के 25, कामर्स के सात, भूगोल के 63, इतिहास के 29, गृह विज्ञान के तीन, गणित के 122, फिजिक्स के 72, राजनीतिक शास्त्र के चार, मनोविज्ञान के चार, पंजाबी के आठ, समाज शास्त्र के 15 शिक्षकों के ज्वाइनिंग आर्डर जारी कर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ज्वाइन करने को कहा है।वहीं दूसरी तरफ अब भी 800 से अधिक पीजीटी शिक्षक अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। इसमें कैमेस्ट्री के 52, कामर्स के 24, भूगोल के 104, इतिहास के 47, गृह विज्ञान के 13, गणित के 292, फिजिक्स के 112, राजनीतिक शास्त्र के 18, मनोविज्ञान के 13, पंजाबी के 78, समाज शास्त्र के 42 तथा उर्दू के छह पीजीटी शिक्षक शामिल हैं। djjnd
विषय ज्वाइनिंग
कैमेस्ट्री 25
कामर्स 07
भूगोल 63
इतिहास 29
गृह विज्ञान 03
गणित 122
फिजिक्स 72
राजनीति शास्त्र 04
मनोविज्ञान 04
पंजाबी 08
समाज शास्त्र 15
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.