अम्बाला : सरकारी स्कूलों के कामकाज में सुधार लाने के लिए अब एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) को स्कूल प्रबंधन में दक्ष किया जाएगा। एसएमसी स्कूल के खर्च का हिसाब किताब व बच्चों की पैनी नजर रख सके इसके लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया है। तीन चरण में शुरू किए जा रहे इस कार्यक्रम की पहली क्लास शनिवार से शुरू होगी। प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम 31 जनवरी तक चलाया जाएगा।
डीपीसी उमा शर्मा ने इस संबंध में जिले के बीईओ, एबीआरसी व मास्टर ट्रेनर्स की बैठक ली। शर्मा ने बताया कि जिले के 75 रिसोर्स क्लस्टर सेंटर के अंतर्गत 798 एसएमसी को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस कार्य में लगाए जाने वाले ट्रेनर को प्रशिक्षण दिलाया गया है। कार्यक्रम के अगले चरण फरवरी व मार्च में चलाए जाएंगे। एपीसी विजय कौशिक ने बताया कि प्रत्येक एसएमसी के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम एक दिन का ही रहेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के 4798 एसएमसी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.