खरखौदा : एक व दो फरवरी को प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी मुख्य गेट में इंट्री से शुरू की जाएगी व ओएमआर शीट जमा कराने तक वीडियोग्राफी कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर 30 मिनट पहले व 30 मिनट बाद तक विडियोग्राफी की जानी है। इस बार मुन्ना भाईयों पर स्पेशल नजर रखी जाएगी, पकड़े जाने पर मुन्ना भाईयों को आगे से परीक्षा में बैठने पर भी पाबंदी लगाने पर विचार किया जा रहा है। पिछली बार डुप्लीकेट आंसर-की ने भी हजारों आवेदकों की उम्मीदों पर पानी फेरा था, जिससे एचटेट का परीक्षा परिणाम बेहद निराशाजनक आया था।
बोर्ड प्रवक्ता के मुताबिक एक सेंटर पर 300 भावी अध्यापक परीक्षा देंगे। प्रदेश के विभिन्न जिलों में एचटेट परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाने हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.