ऐलनाबाद : हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में भर्ती किए गए पीजीटी अध्यापकों की चयन प्रक्रिया पर पात्र अध्यापकों ने सवालिया निशान लगाते भर्ती में धांधलेबाजी व क्षेत्रवाद के आरोप लगाए है। पात्र अध्यापक सीमा ज्याणी, परमजीत कौर, सुमन गोदारा, परमजीत, रायसिंह , जगदीप, संध्यारानी ने बताया कि पीजीटी भर्ती में हिन्दी, अंग्रेजी व अर्थशास्त्र आदि विषयों में धांधली की गई है व ऐलनाबाद के पात्र अध्यापकों के साथ अन्याय किया गया है। पात्र अध्यापकों ने बताया कि योग्यता होने के बावजूद उनका चयन नहीं हुआ जबकि हरियाणा सरकार ने अपने चहेतों को इंटरव्यू में अच्छे अंक देकर उनका चयन कर दिया।
उन्होंने भर्ती प्रक्रिया की स्वतंत्र जांच एजेंसी से न्यायिक जांच करवाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस भर्ती में हुड्डा सरकार ने पूर्णतया क्षेत्रवाद की भावना से काम किया क्योंकि अधिकांश भर्ती किए गए अध्यापक रोहतक, सोनीपत व झज्जर के है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.