फरीदाबाद : जिस पद पर गेस्ट टीचर हैं वह रिक्त नहीं मनाया जाएगा। इसकी घोषणा हाल ही में की गई है। लेकिन इस संबंध में पत्र नहीं आने से इस कैटेगरी के टीचर नाराज हैं। उनका कहना है कि यह गोलमोल जवाब है। इसके पहले भी घोषणा की गई थी। इसके बारे में लिखित में कुछ नहीं मिला है। बढ़ी हुई सैलरी के संबंध में पत्र सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को मिल चुका है। शनिवार को भी नियमित करने की मांग को लेकर सेक्टर १९ स्थित सांसद कार्यालय पर धरना जारी रहा। इसकी अध्यक्षता हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के कार्यकारी जिला प्रधान संत सिंह हुड्डा ने की। उन्होंने कहा फरीदाबाद व पलवल से बड़ी संख्या में गेस्ट टीचर अपनी मांगों के लिए यहां आ रहे हैं। नियमित करने के बारे में सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए। जिले के विभिन्न कैटेगरी के गवर्नमेंट स्कूलों में गेस्ट टीचर लगे हुए हैं। जेबीटी के गेस्ट टीचरों की संख्या 494 है। सीएंडबी पद के 55 टीचर हैं। मास्टर 119 और लेक्चरर्स 86 हैं। धरने में पलवल जिलाध्यक्ष नरेंद्र सौरोत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में गेस्ट टीचरों ने भाग लिया।
इस मौके पर होडल प्रधान पारस शर्मा, हसनपुर से धर्मेंद्र रावत, हथीन से अशोक शास्त्री, फरीदाबाद जिला महासचिव गोपाल शास्त्री, रघुनाथ शास्त्री, लोकेश शास्त्री, कमल पंडित, भागीरथ, विष्णु मलिक, मनोज कुमार, जवाहर लाल, अनीता फोगाट सरिता, मोनिका, प्रतिभा रावत और कमलेश ने अपने विचार रखे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.