अम्बाला : एडिड स्कूलों के लगभग तीन हजार शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों का राजकीय सेवा में समायोजन मामले में अनुदान प्राप्त विद्यालय अध्यापक संघ का शिष्ट मंडल सीएम के विशेष सचिव आरएस दून चंडीगढ़ में मिला। संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामभज सिंह की अध्यक्षता में शिष्टमंडल ने मामले की जानकारी दी। शिष्ट मंडल को आश्वासन मिला की वर्तमान शिक्षा सत्र के समापन के बाद ही एडिड स्कूलों के कर्मचारियों को सरकारी सेवा में समायोजित कर लिया जाएगा।
प्रदेश में अनुदान प्राप्त विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेश महामंत्री रमेश बंसल ने कहा कि गत 10 नवंबर को गोहाना रैली में सीएम ने घोषणा की थी कि एडिड स्कूलों के तीन हजार शिक्षक व अन्य कर्मचारियों की सेवाएं राजकीय सेवा में समायोजित की जाएगी। सीएम की अधिकतर घोषणाएं एक जनवरी से लागू होनी थी, लेकिन एडिड स्कूलों के कर्मचारियों की घोषणा इनमें शामिल न होने के कारण इस वर्ग में परेशानी पैदा होना स्वाभाविक है। प्रदेश अध्यक्ष राम भज ने बताया कि प्रदेश के 207 एडिड स्कूलों में आर्थिक संकट के कारण कर्मचारियों को नियमित वेतन भुगतान में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.