शाहाबाद : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से छह हजार से अधिक पदों के लिए मांगे गए आवेदनों में सभी प्रमाण पत्र अंतिम तिथि से पहले जारी किए हुए मांगे गए हैं। जिससे अंतिम वर्ष की परीक्षा देने वाले आवेदक परीक्षार्थियों के सामने संकट खड़ा हो गया है।
विद्यार्थियों ने केयू प्रशासन से एमटेक सहित अन्य फाइनल परीक्षाओं के परिणाम जल्द घोषित करने की मांग की। ताकि वे अपने आवेदन भर सकें। गौरतलब है कि ऑनलाइन मांगे गए आवेदन में आवेदक के सभी प्रमाण पत्रों की डिटेल फीड करनी होती है और यह स्पष्ट है कि सभी प्रमाणपत्र अंतिम तिथि तक जारी किए हुए हों। अंतिम तिथि के बाद जारी किए प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने प्रदेश में पहली बार ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। छात्रा दीप्ति, निशा, अंकिता, रमन, प्रदीप और कमल ने बताया कि उन्होंने एमटेक अंतिम वर्ष की परीक्षा दी हुई है। अभी तक परीक्षा परिणाम घोषित ना होने के कारण उनका सरकारी नौकरी में आवेदन करने का सपना टूट सकता है। इसलिए केयू प्रशासन को जल्द से जल्द सभी अंतिम वर्ष की कक्षाओं का परिणाम घोषित करना चाहिए। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.