कैथल : हरियाणा कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर 21-23 जनवरी को होने वाली राज्यव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला कैथल की बैठक जिला वरिष्ठ उपप्रधान जसबीर की अध्यक्षता में जवाहर पार्क में हुई। संघ के राज्य वरिष्ठ उपप्रधान सरबत पूनिया ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार विभागों का निजीकरण किया जा रहा है।
नौकरी के नाम पर ठेका प्रथा, पार्ट टाइम व अनुबंध आधार पर प्रदेश के नौजवानों का शोषण किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से विधान सभा में घोषणा करने के बावजूद भी कैश लेस मेडिकल सुविधा अभी तक लागू नहीं की गई। इसे जल्द से जल्द लागू किया जाए। दो वर्ष की सेवा पूरी कर चुके पार्ट-टाइम डेली वेजिज, तदर्थ आधार व अनुबंध आधार पर लगे कर्मचारियों व शिक्षकों को नियमित किया जाए। पिछले वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करते हुए प्रदेश के कर्मचारियों के लिए अलग से वेतन आयोग का गठन किया जाए। विभागों में की जा रही आउट सोर्सिंग व निजीकरण की नीतियों को रद्द किया जाए।
हरियाणा सरकार द्वारा समय रहते यदि समस्याओं का समाधान बातचीत द्वारा नहीं किया जाता तो सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से सम्बन्धित सभी विभागों के कर्मचारी हरियाणा कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर 21-23 जनवरी को होने वाली 72 घंटे की राज्यव्यापी हड़ताल में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। बैठक में धर्मचंद नैन, कृष्ण करोड़ा,सुरेश उचाना, रामफल पटवारी, भूपेंद्र,ओमपाल, रामपाल, बूटा सिंह, ओमप्रकाश गोयत व सतबीर गोयत आदि ने भाग लिया। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.