रोहतक : जिले के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है। इस कारण शुक्रवार को विभिन्न स्कूलों के दर्जनों शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे और शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में डीसी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द वेतनमान दिलाने की मांग की।
शहर के विभिन्न स्कूलों में एक सोसायटी की ओर से कार्यरत शिक्षक इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। शिक्षक वरुण ने बताया कि चार माह से शिक्षकों को कंपनी की और से कोई वेतनमान नहीं दिया गया।
वेतनमान के बारे में कंपनी के अधिकारियों व जिला इंचार्ज से कई बार बातचीत की गई, लेकिन उन्हें केवल भ्रमित किया जा रहा है। वेेतन के लिए जब भी बात करते हैं तो १० दिन में समाधान करने की बात कही जाती है। उन्होंने कहा कि अगर वेतन नहीं मिला तो वे आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे। इस असर पर गजेंद्र, सुमीत, जगजीत, संदीप, प्रदीप, हरीश कुमार, अंजू, मोनिका उपस्थित रहीं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.