करनाल : शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सभी निजी स्कूलों के लिए यूनिक आईडी नंबर और पासवर्ड जारी कर दिए हैं। अब प्रत्येक स्कूल इस यूनिक आईडी के जरिए अपनी तमाम तरह की जानकारियां शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध कराएंगे। शिक्षा निदेशालय भी किसी भी आवश्यक सूचना के लिए सीधे के लिए सीधे स्कूलों से संवाद करेगा और मांगी गई जानकारियां उपलब्ध न होने से जवाब-तलब करेगा।
शिक्षा विभाग ने अपने कार्यों में तेजी लाने के लिए यह निर्णय लिया है। इस आशय का पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेजकर सूचित किया गया है। यूनिक आईडी में स्कूलों में मांगी गई सभी जानकारियां सिलसिलेवार भरनी होंगी। इस यूनिक आईडी के जरिए धारा 134ए के तहत उनके स्कूल की जानकारियां उपलब्ध करानी होंगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.