हिसार : हिन्दी अध्यापक संघ की एक बैठक जिंदल पार्क में वरिष्ठ हिन्दी अध्यापक योगेंद्र प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता हुई। बैठक में हिन्दी अध्यापकों की वर्तमान स्थिति व समस्याओं पर विचार किया गया। प्रदेशाध्यक्ष सुशील सोनी ने बताया कि हिन्दी भाषी राज्य होने के बावजूद हरियाणा में कक्षा 6 से 8 तक हिन्दी अध्यापक का पद स्वीकृत नहीं है। जिससे भाषा अध्यापकों में भारी रोष है। जिस राज्य में मातृभाषा के विकास हेतु कोई योजना नहीं होती, वहां पर शिक्षा के विकास की बात निराधार है। इस बारे में संघ की प्रदेश कार्यकारिणी जल्दी ही संबंधित अधिकारियों से मिलने के लिए पंचकुला जाएगी। डॉ. धर्मवीर सिंह ने हिन्दी अध्यापकों की जिला वार एवं राज्यवार वरिष्ठता सूची बनाने की मांग करते हुए कहा कि हिन्दी अध्यापकों की जिलावार एवं राज्यवार वरिष्ठता सूची उपलब्ध नहीं है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.