भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 64.55 प्रतिशत रहा है तथा दसवीं कक्षा की परीक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की प्रथम सेमेस्टर की निष्पादन रिपोर्ट (परीक्षा परिणाम) 86.14 प्रतिशत रही है। बोर्ड सचिव डा. अंशज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बारहवीं कक्षा की परीक्षा में 265140 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे। इनमें से 171142 सफल हुए है, इसी प्रकार सेकेंडरी परीक्षा में 352693 प्रविष्ट हुए थे। इनमें से 303805 सफल हुए है। उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी के 94260 स्वयंपाठी परीक्षार्थियों में से 41147 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए है, जिनकी पास प्रतिशतता 43.65 रही है तथा सेकेंडरी के 135934 स्वयंपाठी परीक्षार्थियों में से 65432 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए है, जिनकी पास प्रतिशतता 48.14 रही है। बोर्ड सचिव ने बताया कि सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं से संबंधित प्रथम सेमेस्टर विद्यालयी परीक्षार्थियों की निष्पादन रिपोर्ट 15 जनवरी से संबंधित विद्यालयों, संस्थाओं द्वारा अपनी ई-मेल आइडी द्वारा डाउनलोड की जा सकेगी। यदि कोई विद्यालय समय पर निष्पादन रिपोर्ट प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा। उक्त दोनों परीक्षाओं के रि-अपीयर, अंक सुधार, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों का परिणाम 15 जनवरी से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org व www.hbse.ac.in पर उपलब्ध होने के साथ-साथ संक्षिप्त संदेश सेवा एसएमएस द्वारा जा सकेगा। सीनियर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम की जानकारी हेतु एचबी12 स्पेश रोल नम्बर लिखकर 56263 पर संदेश भेजें तथा सेकेंडरी परीक्षा के परिणाम की जानकारी एचबी10 स्पेस रोल नंबर 56263 पर संदेश भेजें। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम रिपोर्ट के आधार पर मार्च 2014 में संचालित होने वाली सीनियर सेकेंडरी व सेकेंडरी परीक्षाओं हेतु आन लाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने की समय सीमा व शुल्क इस प्रकार से है। सीनियर सेकेंडरी, सेकेंडरी नियमित प्रथम सेमेस्टर रि-अपीयर का पंजीकरण शुल्क 375 रुपये सहित 5 फरवरी तक करवाया जा सकता है तथा 300 रुपये विलंब शुल्क सहित अंतिम तिथि 17 फरवरी होगी। उन्होंने बताया कि बारहवीं व दसवीं के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए आनलाइन पंजीकरण 640 रुपये सहित 5 फरवरी तक करवाया जा सकता है। डा. सिंह ने बताया कि पंजीकरण की तिथियों से अभिप्राय है कि सफल पंजीकरण के साथ-साथ निर्धारित शुल्क का बोर्ड कार्यालय के निमित बैंक खातों में जमा होना। यदि इन अंतिम तिथियों में अवकाश होता है तो आगामी कार्य दिवस अंतिम तिथि माना जाएगा। उक्त तिथियों के पश्चात सामान्य परिस्थितियों में कोई परीक्षा फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के परिणाम के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जाच अथवा पुनर्मूल्याकन करवाना चाहते है वे आनलाइन आवेदन कर सकते है तथा पुन: जाच, पुनर्मूल्याकन हेतु निर्धारित आवेदन पत्र, जिसका प्रोफार्मा बोर्ड की उक्त वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। यह प्रफोर्मा पंजीकृत पुस्तक विक्रेताओं अथवा सभी जिलों में स्थापित बोर्ड के जिला समन्वयक केंद्रों या बोर्ड मुख्यालय से प्राप्त किया जा सकता है, को पूर्ण रूप से भरकर निर्धारित पुन: जाच, पुनर्मूल्याकन शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से एक माह तक आवेदन कर सकते है। dj7pm
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.