नई दिल्ली : शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब वह परीक्षा की तैयारी किताबों के साथ-साथ स्मार्टफोन की मदद से भी कर सकेंगे। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (केयू) के तीन पूर्व रिसर्च स्कॉलर ने एचटेट के लिए एक एंड्रायड एप्लीकेशन बनाया है। इसकी विधिवत लॉन्चिंग बुधवार को इंडियन नेशनल स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन (इनसो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने नई दिल्ली में की। एप्लीकेशन डेवलप करने वाले रमेश, अजय व मनोज ने बताया कि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। कोई भी एंड्रायड फोन यूजर एचटेट के नाम से सर्च कर वहां से इसे डाउनलोड कर सकता है। रमेश नोखवाल ने बताया कि इस ऐप में 1500 से ज्यादा वैकल्पिक सवाल डाले गए हैं जो एचटेट से जुड़े सभी विषयों को कवर करते हैं। हर सवाल के चार विकल्प दिए गए हैं। जैसे ही यूजर सवाल का उत्तर देगा, तुरंत पता चल जाएगा कि वह गलत है या सही। सही जवाब होने पर वह हरा और गलत जवाब होने पर लाल हो जाएगा। इस एप्लीकेशन को एचटेट सिलेबस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसे लगातार अपडेट भी किया जाएगा जिससे एचटेट व सीटेट की तैयारी कर रहे युवा इसका फायदा उठा सकेंगे।
तीनों युवाओं ने बताया कि इस ऐप की मदद से युवा बस, ट्रेन में सफर करते हुए पढ़ाई कर सकेंगे। इनसो अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने तीनों युवाओं को बधाई दी और भविष्य में भी इस तरह के रचनात्मक काम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.