गुडग़ांव : डिप्लोमा इन एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (डाइट) में बुधवार से निजी डीएड कॉलेजों के शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण को करवाने के पीछे उद्देश्य बढिय़ा टीचर तैयार करना है। तीन दिन चलने वाले प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन रेवाड़ी जिले के 28 शिक्षकों ने भाग लिया। स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) की उप निदेशक ज्योति चौधरी की देखरेख में वर्कशॉप शुरू हुई। प्रोग्राम का कोआर्डिनेशन डाइट की आईएफआईसी विंग की सवीना जोशी कर रही है।
शिक्षकों को डाइट विशेषज्ञ इंदू बोकन, जितेंद्र यादव, सोना यादव, दीपावली बुधवार, आरके पुनिया, सुशीला धनकड़ व सवीना जोशी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस बारे में डाइट के असिस्टेंट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जितेंद्र यादव ने बताया कि 15 से 17 तक रेवाड़ी के निजी डीएड कॉलेज के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वर्कशॉप में शिक्षकों को डिफरेंट विषयों संबंधी प्रशिक्षण के साथ-साथ शिक्षा में नई तकनीक, सोच व विचारधाराओं का इस्तेमाल करके कैसे पढ़ाई को बच्चों के लिए आसान बनाया जा सकता है के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। डाइट की डिफरेंट विंग की कार्यप्रणाली, सीसीई और स्कूल एजुकेशन प्रोग्राम के बारे में विचार विमर्श और इंटर्नशिप के फायदों पर भी विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.