लाडवा : ऐसा नहीं है कि सरकारी स्कूलों में होनहारों की कमी है।सरकारी स्कूलों में भी होनहार बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने जिले, स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन करते हैं। ऐसा ही एक होनहार छात्र छलौंदी गांव का है। उसने बनी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर 10वीं कक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में मेरिट हासिल की थी, लेकिन यह पत्र बोर्ड ने कल भेजा।
छलौंदी गांव के अश्विनी शर्मा ने मार्च, 2012 में बनी स्कूल में 10वीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, लेकिन जो खुशी छात्र को करीब डेढ़ साल पहले मिलनी चाहिए थी, वह शिक्षा बोर्ड की लापरवाही के कारण लंबे अर्से के बाद अब मिली है। छात्र अश्विनी शर्मा ने जिले में 98 प्रतिशत अंक लेकर न केवल अपने जिले का नाम रोशन किया, बल्कि अपने स्कूल और माता-पिता का नाम भी रोशन किया था।
अश्विनी शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार को उसके पास बोर्ड से पत्र आया, जिसमें उसे जिले में 98 प्रतिशत अंक लेकर मेरिट घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि पत्र में अक्टूबर, 2013 तारीख लिखी गई है। उन्होंने कहा कि यदि यही जानकारी समय पर मिलती तो और छात्रों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.