चंडीगढ़ : हरियाणा लोक सेवा आयोग ने उच्चतर शिक्षा विभाग में विभिन्न विषयों के सहायक प्रोफेसर (कालेज कैडर) के पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने 1396 पद भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन 21 फरवरी तथा स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की सभी शाखाओं में फीस सहित 28 फरवरी शाम चार बजे तक आवेदन कर सकेंगे।
वनस्पति विज्ञान, जैव तकनीक, रसायन शास्त्र, वाणिज्य, कंप्यूटर विज्ञान, रक्षा अध्ययन, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, फाइन आर्टस, भूगोल शास्त्र, भू-विज्ञान, हिंदी, इतिहास, गृह विज्ञान, सूक्ष्म जैव, जन संपर्क, गणित, संगीत (आइ), संगीत (वी), दर्शनशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, भौतिकी, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, पंजाबी, संस्कृत, समाज शास्त्र, पर्यटन तथा प्राणी विज्ञान विषयों में कॉलेज कैडर के सहायक प्रोफेसर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक की आयु 15 जनवरी 2014 को 21 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। 1396 पदों में से सामान्य श्रेणी के 614 पद, विशेष पिछड़ा वर्ग के 55 पद, समान्य श्रेणी में आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के 53 पद, अनुसूचित जाति के 370 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 122 पद, भूतपूर्व सैनिकों के लिए 105 पद, शारीरिक रूप से निशक्त व्यक्तियों (नेत्रहीन, मूकबधिर और आथरे) के लिए 49 पद तथा अनुसूचित जाति के निशक्ति व्यक्तियों (नेत्रहीन, मूकबधिर और आथरे) के 28 पद हैं। dj
1 comment:
पिछड़ा वर्ग हेतु कितने प्रतिशत कोटा निर्धारित है कृपया बताये
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.