केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कंप्यूटर से किया जाएगा। बोर्ड ऑन स्क्रीनिंग मार्किंग (ओएसएम) से करेगा। जिससे पैन से उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं को चैक करने के बाद नंबर देंगे और सॉफ्टवेयर नंबरों की कांउटिंग कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। इसके लिए बोर्ड ने तीन चरण तैयार किए हैं।
बोर्ड इसमें स्कूलों की मेनुअली परीक्षा होगी। हर बार की तरह इसकी उत्तर पुस्तिका जोनल स्तर पर भेजी जाएगी। द्वितीय चरण में सभी उत्तर पुस्तिकाओं को पीडीएफ फाइल्स सबजेक्ट में डाला जाएगा और स्कूल वाइज सेव किया जाएगा। उसे सॉफ्टवेयर में डाला जाएगा। तृतीय चरण में सॉफ्टवेयर के साथ अटैच सॉफ्ट कॉपी वापस भेजी जाएगी। उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन करने वाले शिक्षक को कार्ड दिया जाएगा।
जब इस कार्ड को शिक्षक खोलेगा उसमें उस प्रश्न के अंक जुड़ जाएंगे। उसके बाद उत्तर पुस्तिका कंप्यूटर पर मूल्यांकन होने के बाद जितने टोटल अंक मिले, वो सभी सॉफ्टवेयर में फीड हो जाएंगे। इससे टोटल अंकों में होने वाली गड़बड़ी नहीं हो सकेगी। वहीं उत्तर पुस्तिकाओं को संभाल कर रखने में भी परेशानी नहीं रहेगी। dbsrs
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.