चंडीगढ़ : धारा 134 ए के तहत 10 प्रतिशत बच्चों को दाखिला देने के मामले में निजी स्कूल संचालक और सरकार आमने सामने हैं। निजी संचालकों ने ऐलान कर दिया कि चाहे कुछ भी हो जाए इस धारा के तहत वे बच्चों को दाखिला नहीं देंगे। फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेल्फेयर एसोसिएशन ने कहा कि उनके निर्णय को चाहे पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना मान लें। लेकिन वे अपने निर्णय से पीछे नहीं हटेंगे।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में सरकार की पूरी प्रक्रिया को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि धारा 134 ए पर सरकार लोगों को गुमराह कर रही है। इससे तो निजी स्कूल बंद होने के कगार पर पहुंच जाएंगे। प्रधान ने कहा कि इस निर्णय के खिलाफ 15 फरवरी को जंतर मंतर पर प्रदर्शन भी किया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.