ग्रेडिंग प्रणाली लागू होने के बाद परीक्षा को बेहद हल्के में लेने वाले छात्रों के पास होने की राह सीबीएसई ने कुछ मुश्किल कर दी है। बोर्ड ने समेटिव असेसमेंट में अंकों की बाध्यता 25 प्रतिशत कर दी है। सीबीएसई की ओर से जारी पत्र के मुताबिक 9वीं से 10वीं में प्रमोशन के लिए हर छात्र को समेटिव असेसमेंट एक व दो में अलग-अलग कम से कम 25 प्रतिशत अंक लाने होंगे। 9वीं और 10वीं क्लास में छात्रों के लिए 60 अंक का समेटिव असेसमेंट का एसए-1 और एसए-2 पेपर का आयोजन किया जाता है। अभी तक दोनों पेपरों में कम से कम 15 अंक लाने होते थे। नई व्यवस्था से बच्चों को ज्यादा मेहनत करनी होगी। dbpnpt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.