राजकीय महाविद्यालयों में पढऩे वाले मेधावी युवाओं के हाथों में ग्रेजुएट की डिग्री के साथ ही अब मल्टीनेशनल कम्पनियों में जॉब भी होगी। अब उन्हें मल्टीनेशनल कम्पनियों के कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाने होंगे बल्कि कम्पनियां के उच्च अधिकारी उन तक आएंगे। वे अपनी कम्पनी के लिए मेधावी विद्यार्थियों का चयन कालेज स्तर पर ही करेंगे। इसके लिए सरकार ने कवायद शुरु कर दी है।
महानिदेशक उच्च शिक्षा हरियाणा ने प्रदेश भर के 31 कालेजों को स्किल डवलपमेंट फॉर स्टूडेंट इन गवर्नमेंट कालेज स्कीम के तहत आदेश जारी किए है। महानिदेशक के आदेशानुसार प्रत्येक कालेज अपने अपने कालेज के 50 मेधावी विद्यार्थियों का चयन करेंगे। विद्यार्थी बीए, बीकॉम, बीएससी और बीबीए कोर्स में से होंगे। 1550 विद्यार्थियों को सरकार के द्वारा भेजे गए ट्रेनर कालेज में 35 घंटे की रिटेल मार्केटिंग व स्किल डवलपमेंट का प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण कम्पनियों की जरूरत के अनुसार दिया जाएगा। ताकि विद्यार्थी अपनी डिग्री पास करते ही कम्पनियों में जॉब प्राप्त कर सके। प्रदेश भर के कालेज अपने स्तर पर तिथि निर्धारित कर 28 फरवरी से पहले 35 घंटे का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को दिलवाएंगे। योजना के तहत प्रदेश के कई कालेजों में प्रशिक्षण कार्य करवाया जा रहा है। dbhsr
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.