नारनौल : जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रणधीर सिंह ने सोमवार राजकीय प्राथमिक विद्यालय नावां का निरीक्षण किया। जहां तीन जेबीटी अध्यापक अनुपस्थित मिले। एक अध्यापक मुख्याध्यापक कार्यालय में सोते हुए भी पाया गया। इसके साथ ही स्कूल में इंटर्नशिप करने वाले जेबीटी अध्यापक भी गैर हाजिर मिले। डीईईओ ने गैर हाजिर मिले सभी अध्यापकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए है।
जानकारी के मुताबिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रणधीर सिंह सोमवार सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय नावां पहुंचे। जब डीईईओ स्कूल में पहुंचे तो यहां ड्यूटी पर तैनात जेबीटी अध्यापक सुरेश कुमार, ओमप्रकाश व अध्यापिका महेश्वरी उपस्थित नहीं थे। अध्यापकों की अनुपस्थित के अतिरिक्त जब विद्यालय के मिड-डे-मील का निरीक्षण किया तो उसमें भी खामियां मिली।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में जेबीटी इंटर्नशिप कर रहे विद्यार्थी निशा बाई, निशा कुमारी, तमन्ना, अंजु कुमार भी अनुपस्थित थी। इसके बाद डीईईओ राजकीय कन्या हाई स्कूल पहुंचे। इस विद्यालय में ड्राइंग टीचर ओमधरा व लिपिक कुलदीप सिंह अनुपस्थित मिले। जबकि पीटीआई प्रेम कुमार मुख्याध्यापक कार्यालय में सोता हुआ मिला। मौलिक शिक्षा अधिकारी ने इन सभी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.