सिरसा : सरकारी स्कूलों में ढांचागत सुविधाएं होने के बावजूद भी परीक्षा
परिणाम में सुधार न होने के कारण शिक्षा विभाग ने अब शिक्षा की गुणवत्ता
सुधारने का मन बनाया है। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई
जिसमें नए सिरे से प्लान बनाकर सरकारी स्कूलों में दी जा रही शिक्षा की
गुणवत्ता सुधारने पर जोर दिया गया।
विभागीय सूत्रों के अनुसार सरकारी
स्कूलों में पर्याप्त स्टाफ, सुविधाएं और बच्चों की संख्या होने के बावजूद
भी परीक्षा परिणाम में सुधार न होने के कारण विभाग ने सर्वे कराया। बताया
जा रहा है कि सर्वे में सामने आया कि स्कूलों में दी जा रही शिक्षा की
गुणवत्ता सुधारने की जरूरत है। इसलिए विभागीय अधिकारियों की बैठक चंडीगढ़
में हुई। बताया जा रहा है कि बैठक में निर्देश जारी हुए कि प्लान बनाए जाएं
ताकि स्कूलों में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दी जा सके। इसके लिए अब विभागीय
अधिकारियों ने स्कूलों में जांच अभियान चलाने का फैसला लिया है। फैसला
लिया गया है कि अब अधिकारी निरीक्षण करेंगे।
एक्टिविटी में शामिल होंगे
बच्चे :
स्कूलों में आम तौर पर शिक्षक सिलेबस पूरा करा देते हैं और बच्चे
स्कूल का काम करके घर चले जाते हैं। अब विभाग ने निर्णय लिया है कि
प्रत्येक एक्टिविटी में बच्चों को भी शामिल किया जाए। शिक्षकों को निर्देश
दिए गए हैं।
"अब विभाग ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के
निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि स्कूलों में हो रही पढ़ाई पर मॉनिटरिंग
की जाएगी।"--सुरेश कुमार, डीईईओ dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.