शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल द्वारा जेबीटी की इंटर्नशिप करने वाले विद्यार्थियों को मानदेय दिए जाने की घोषणा की थी, लेकिन कई माह बीत जाने के बावजूद इंटर्नशिप करने वाले विद्यार्थियों को कोई मानदेय नहीं दिया गया है। जिस कारण जेबीटी के विद्यार्थियों में सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष है। जेबीटी विद्यार्थी गौरव, वरुण, ऋषिराज शर्मा, रविशकुमार, राकेश, सौरभ शर्मा, अनिल कुमार व अरुण कुमार ने बताया कि वह जेबीटी का कोर्स करके 180 दिन की इंटर्नशिप कर चुके हैं। 2010 में शिक्षा मंत्री ने घोषणा की थी कि जेबीटी के बाद 180 दिन की इंटर्नशिप करने वाले विद्यार्थियों को सरकार की ओर से हर माह मानदेय दिया जाएगा। जिसको लिए स्टूडेंट्स से बैंक खाता का नंबर भी लिया गया था, लेकिन उन्हें मानदेय नहीं दिया गया। जिस कारण विद्यार्थियों में भारी रोष है। जेबीटी के विद्यार्थियों ने सरकार से मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द इंटर्नशिप करने वाले विद्यार्थियों के खाते में मानदेय भत्ता राशि भिजवाए। dbymnr
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.