गुडग़ांव : कंटीन्यूअस कंप्रेहेंसिव इवेल्यूऐशन (सीसीई) प्रोग्राम के तहत तावड़ू में आयोजित एक ‘पाठशाला’ में स्कूलों के मास्टर ‘फेल’ हो गए। अधिकांश मास्टर क्लास में पूछे गए सवालों के जवाब नहीं दे पाए। सीसीई प्रोग्राम का आयोजन शिक्षा स्तर में गुणात्मक सुधार के उद्देश्य से सर्व शिक्षा अभियान के तहत किया गया था।
कस्बे के गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित इस प्रोग्राम का संचालन डाइट से आए सीसीई एक्सपर्ट जितेंद्र यादव ने किया। इस मौके पर बीईओ जितेंद्र कालिया भी मौजूद थे। खास बात यह है कि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का दम भरने वाले शिक्षक बीईओ की मौजूदगी में भी ज्ञान का प्रदर्शन नहीं कर सके। विज्ञान से लेकर दूसरे विषयों में इनका ज्ञान ‘चौपट’ निकला। सीसीई एक्सपर्ट जितेंद्र यादव ने अध्यापकों से विज्ञान संबंधी कुछ प्रश्न पूछे केवल एक अध्यापक ही जवाब दे पाया।
इस पर सीसीई एक्सपर्ट जितेंद्र यादव ने कहा कि वर्तमान में अधिकांश अध्यापक स्वंय मेहनत नहीं करते व शिक्षा क्षेत्र को केवल उन्होंने अपने पेट भरने का जरिया बना लिया है। शिक्षा सुधार का बोझ ढ़ोने वाले अध्यापकों को बीईओ कालिया ने भी जमकर सीख दी। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.