नारनौल : औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों में इस वर्ष पहली बार समेस्टर प्रणाली के तहत पांच फरवरी से प्रथम समेस्टर से शुरू होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षा स्थगित हो गई है। अब यह परीक्षा 25/26 फरवरी को लिखित परीक्षा के बाद होगी।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश भर में औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की देखरेख में चल रही आईटीआई के विद्यार्थियों ने लिए विभाग ने इस वर्ष शुरू होने वाली समेस्टर प्रणाली के तहत प्रथम समेस्टर की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होने निश्चित हुई थी। इसके लिए विभाग की तरफ से सभी प्रशिक्षण केंद्रों के प्रबंधकों को आदेश के साथ ही बच्चों को परीक्षा का कैलेंडर (डेटशीट) भी जारी कर दिया गया था। इस परीक्षा के तहत प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की 5/6/7 व 8 फरवरी को प्रैक्टिकल होनी थी। अब विभाग की तरफ से पांच फरवरी से शुरू होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षा को स्थगित करने के आदेश जारी किए है। आईटीआई नारनौल के कार्यवाहक प्राचार्य ब्रजलाल ने बताया कि परीक्षा स्थगित होने के संबंध में उनके पास सूचना आ चुकी है। उन्होंने बताया कि थ्योरी परीक्षा पूर्व निर्धारित तारीख पर ही होगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.