हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सहायक प्रोफेसर के 1300 से ज्यादा अस्थायी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उनमें मास कम्युनिकेशन, फाइन आर्ट्स जैसे कुछ विषयों को छोड़कर सभी पदों के लिए योग्यता कम से कम नेट या स्टेट पास होना आवश्यक है।
मास कम्युनिकेशन जैसे जिन विषयों के लिए नेट या स्टेट से छूट दी गई है, उन विषयों के लिए छूट होने के बावजूद हरियाणा लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से फार्म नहीं भरे जा रहे। इन आवेदनों के लिए भी आयोग की वेबसाइट पर आनलाइन फार्म भरते समय नेट या स्टेट आवश्यक दिखाया जा रहा है, जब तक नेट या स्टेट के ऑप्शन को यश नहीं किया जाता, तब तक बेवसाइट फार्म भरने की आगे की कार्रवाई को स्वीकार नहीं करता।
पत्रकारिता एवं जनसंचार में डाक्टर ऑफ फिलॉस्पी की उपाधि प्राप्त कर चुके डॉ. राजकुमार गोयल ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और आयोग के चेयरमैन से मांग की वेबसाइट की इस कमी को तुरंत प्रभाव से दूर किया जाए।
मास कम्युनिकेशन के पदों के लिए फार्म भरने के इच्छुक उम्मीदवारों देवेंद्र, प्रताप, शिवकुमार, रामधन जैन आदि ने बताया कि इन पदों के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 21 फरवरी है, जो नजदीक आती जा रही है लेकिन आयोग की वेबसाइट की कमी के चलते वे इन पदों के लिए आनलाइन फार्म नहीं भर पा रहे हैं। इन आवेदकों का कहना है कि इस बारे में एक सप्ताह पूर्व आयोग के हेल्प लाइन नंबर पर बातचीत कर इस दिक्कत से रू-ब-रू कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक ये कमियां दूर नहीं की गई है। हैल्प लाइन नंबर पर यहीं जवाब मिल रहा है कि इस बारे में जल्द ही बदलाव कर दिया जाएगा।
आवेदकों का कहना है कि अंतिम तिथि नजदीक आती जा रही है ऐसे में अगर आयोग ने इन कमियों को जल्द ही दूर नहीं किया, तो वे फार्म भरने से वंचित रह जाएंगे। अभ्यर्थियों ने आयोग से शीघ्र वेबसाइट की कमियों को दूर करने की मांग की है। djjnd
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.