जो विद्यार्थी अभी तक एमएड में दाखिला नहीं ले सके हैं, उन्हें दाखिला लेने का महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने एक और मौका दिया है। विद्यार्थियों की मांग पर विश्वविद्यालय ने पांचवीं काउंसलिंग करने का निर्णय लिया है।
एमएड (नियमित) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पांचवी एवं अंतिम प्रवेश काउंसलिंग 21 फरवरी को आयोजित की जाएगी। यह प्रवेश काउंसलिंग रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए होगी। विवि की ओर से चार काउंसलिंग आयोजित करने के बाद भी सोनीपत में करीब 70 से अधिक सीटें अभी भी रिक्त हैं। जिसे लेकर अब दाखिला प्रक्रिया संचालित की जाएगी। टीकाराम शिक्षण महाविद्यालय के प्रिंसिपल सुरेंद्र राणा ने बताया कि उनके यहां 16 सीटें रिक्त हैं। मदवि कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल डीन प्रो. इंदिरा ढुल ने बताया कि एमएड (नियमित) पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 7 फरवरी से 15 फरवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। dbsnpt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.