.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday, 18 February 2014

गेस्ट टीचरों ने विधायकों के निवास पर किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

** नियमित करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर कर रहे आमरण अनशन     
फरीदाबाद : गेस्ट टीचरों ने सोमवार को जिले के विधायकों को घेरा। नियमित करने की मांग को लेकर प्रदेश के सभी विधायकों के यहां धरना-प्रदर्शन किया। अपनी मांग को लेकर प्रदेश के 11 गेस्ट टीचर जंतर-मंतर दिल्ली पर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। इनकी सुध नहीं लेने के खिलाफ इस कैटेगरी के गेस्ट टीचरों ने विधायकों के निवास स्थान पर धरना दिया। पुतला फूंक गुस्से का इजहार किया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के महासचिव गोपाल शास्त्री ने की। संघ के जिलाध्यक्ष संत सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन तेज किया गया जाएगा। गेस्ट टीचर आमरण अनशन पर हैं। इनकी सेहत की फिक्र सरकार को नहीं है। सबसे पहले गेस्ट टीचर बल्लभगढ़ से विधायक व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर के निवास स्थान पर पहुंचे। वहां अजय राठौर से मिलकर अपनी बात रखी। हरसंभव भरोसा दिलाने के बाद गेस्ट टीचर शहरी क्षेत्र से विधायक आनंद कौशिक के कार्यालय पर पहुंचे। वहां प्रदर्शन किया। पुतला फूंका। इसके बाद गेस्ट टीचर कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह व पंडित शिवचरण लाल शर्मा के निवास स्थान पर पहुंच पुतला फूंका। 
इसके बाद सभी गेस्ट टीचर जंतर-मंतर चले गए। इस मौके पर कमल दीक्षित, विष्णु मलिक, जोगेंद्र, ललित शर्मा, हरपाल, धीरेंद्र, सुंदर भड़ाना, बच्चू तेवतिया, दयारानी, रेखारानी सहित बड़ी संख्या में गेस्ट टीचर मौजूद थे।                                           db


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.