रविवार को आरोही स्कूलों में 9वी व 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा हुई। इस दौरान परीक्षा में पहली बार दी गई ओएमआर शीट में बच्चे उलझ गए। हालांकि परीक्षा शुरू होने से पहले शिक्षकों ने बच्चों को ओएमआर शीट भरने के बारे में दिशा निर्देश दिए। मगर इसके बावजूद बच्चों ने ओएमआर शीट भरने में काफी गलतियां की। इसमें ज्यादा परेशानी आठवीं के छात्रों को आई। क्योंकि इससे पहले उन्होंने कभी ओएमआर शीट पर परीक्षा नहीं थी।
एक शिक्षक ने नाम न छापने की शर्त की बताया कि परीक्षा के पहले बच्चों को स्कूलों में ओएमआर शीट भरने की कोई प्रेक्टिस नहीं कराई गई। इसका असर यह हुआ कि परीक्षा में कुछ छात्रों ने एक ही प्रश्न के एक से ज्यादा उत्तर दे दिए। इसके अलावा कुछ ने सर्कल को अच्छी तरह नहीं भरा। dbhsr
पहली बार सरकारी स्कूलों के 8वीं व 10वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा अनिवार्य की गई थी। क्योंकि इससे पहले तक काफी कम संख्या में इन स्कूलों की प्रवेश परीक्षा में शामिल होते थे, जिस वजह से इन स्कूलों में ज्यादातर सीट खाली रह जाती थी। प्रदेश सरकार ने इनकी स्थापना केंद्र के केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर की है। dbhsr
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.