रोहतक : पंडित बीडी शर्मा हेल्थ विवि की ओर से पहली बार आयोजित कराई जा रही परीक्षा के दौरान एमपीएचडब्ल्यू का पेपर रविवार को लीक हो गया।
इस पर हेल्थ विवि प्रबंधन ने शनिवार और रविवार दोनों दिनों का पेपर रद्द कर दिया। परीक्षा नियंत्रक की ओर से अज्ञात के खिलाफ पीजीआईएमएस थाना में मामला दर्ज करा है। परीक्षा नियंत्रक डॉ.संजय कुमार ने बताया कि दोनों पेपरों की अगली तारीख जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। एमपीएचडब्ल्यू का 'कम्यूनिटी हेल्थ नर्सिंग' का पेपर 12 बजे शुरू होना था, लेकिन 11 बजकर 18 मिनट पर अधिकारियों को लीक की सूचना मिली।
हेल्थ विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार को मेडिकल रिसर्च एवं एजुकेशन विभाग के निदेशक रमेश कृष्णन की ओर से पेपर लीक होने की जानकारी मिली। पेपर की फोटो भी मिलते ही परीक्षा नियंत्रक ने 11 बजकर 45 मिनट पर पेपर रद्द कर दिया। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर पेपर रद करने की सूचना भिजवाते हुए केंद्रों से पेपर वापस यूनिवर्सिटी में मंगवा लिए। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.