रोहतक : हरियाणा पात्रता परीक्षा की अहमियत को देखते हुए उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर पर जाने के लिए कड़ाके की ठंड भी बाधा नहीं बन सकी। यहीं कारण है कि सैकड़ों परीक्षार्थी शनिवार अलसुबह तीन बजे ही रोडवेज डिपो पहुंच कर बस में सीट बुक कराने के लिए लाइन में लग गए। रोडवेज विभाग की तरफ से भी उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए पहले की अतिरिक्त बसों की व्यवस्था डिपो में कर रखी थी।
हरियाणा रोडवेज डिपो रोहतक में बसों के बेहतर संचालन के लिए 15 निरीक्षकों को शुक्रवार रात को ही तैनात कर दिया गया था। जो बसें गुड़गांव और फरीदाबाद के लिए सुबह रवाना की जानी थी, उनके ड्राइवर व कंडक्टर भी रात को ही डिपो में पहुंच गए थे। डिपो से सुबह चार बजे बसों को रवाना करना शुरू कर दिया गया था। परीक्षा सेंटर पर लेट न हो जाए, इसलिए आसपास के गांव व शहर से परीक्षार्थी डिपो में पहुंच गए। परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए बसों में सीट बुक करने के लिए निर्णय प्रबंधन द्वारा लिया गया था। ऐसे में टिकट लेने के लिए परीक्षार्थियों को सुबह तीन बजे ही लंबी लाइन में खड़े देखा गया।
पुरुष उम्मीदवारों के साथ-साथ महिला उम्मीदवारों की संख्या भी डिपो में अच्छी खासी देखी गई। उम्मीदवारों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि परीक्षा सेंटर दूर होने के परेशानी तो है, लेकिन करियर का सवाल है, जिसके कारण इस तरह की दिक्कतों की परवाह नहीं है। उन्होंने रोडवेज विभाग द्वारा यातायात की व्यवस्था किए जाने पर खुशी की जताई। आसन गांव के सुनील व रोहतक के सुरेंद्र ने रोडवेज बसों की व्यवस्था पर संतुष्टि जताई।
किए गए थे उचित प्रबंध : जीएम
इस बारे में रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक जोगेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों को संबंधित परीक्षा सेंटर पर समय पर पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। जिले के परीक्षार्थियों का परीक्षा सेंटर फरीदाबाद व गुड़गांव में था, जिसके कारण शनिवार सुबह चार बजे ही बसों को रवाना करना शुरू कर दिया था। रविवार को भी इसी तरह से बसों का संचालन किया जाएगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.