भिवानी : एचटेट परीक्षा के पहले दिन स्पेशल पुलिस टीम ने लेवल तीन की परीक्षा से संबंधित एक उत्तर कुंजी हासिल की है। यह उत्तर कुंजी फोटोस्टेट की हुई थी। मगर, बोर्ड मुख्यालय पर जब इसकी जांच की तो यह नकली पाई गई। इस उत्तर कुंजी का असली प्रश्न पत्र से कहीं मिलान नहीं हो पाया। यह जानकारी बोर्ड सचिव डॉ. अंशज सिंह ने दी।
सचिव ने बताया कि इस नकली उत्तर कुंजी के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। मगर, अभी यह खुलासा नहीं किया जा सकता कि ये लोग कौन थे और यह उत्तर कुंजी कहां से हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि रविवार को होने वाली लेवल एक और दो के परीक्षार्थी इस तरह के लोगों के झांसे में न आएं। उन्होंने कहा कि एचटेट का प्रश्न पत्र किसी हालत में लीक नहीं हो सकता। इसके लिए उन्होंने पूरे प्रबंध किए हुए हैं। इसलिए, अगर कोई व्यक्ति इस तरह का झांसा देता है तो इस बारे में बोर्ड प्रशासन को सूचना देकर उसे पकड़वाने में सहयोग करें।
भिवानी के युवक का यूएमसी बनाया
राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा (फतेहाबाद) में परीक्षा के दौरान भिवानी निवासी महेंद्र कुमार पुत्र महावीर के पास से मोबाइल फोन मिला। वह पीजीटी लेवल-1 के लिए हिंदी विषय में पात्रता परीक्षा देने आया था। महेंद्र ने मोबाइल फोन को फ्लाइट मोड पर रखा हुआ था। केंद्र अधीक्षक ने इसे अनुचित मानते हुए परीक्षार्थी का यूएमसी बना दिया। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.