गुड़गांव : मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को जिले के भोड़ाकलां गांव से ‘मुख्यमंत्री शिक्षा-दीक्षा योजना’ का शुभारंभ किया जिसके तहत सरकारी स्कूलों के बच्चे खेल खेल में पढ़ने के अलावा ज्ञान की बातें सीखेंगे। उन्होंने योजना के फेसबुक पेज की भी शुरुआत की और कक्षा तत्परता कार्यक्रम के मॉड्यूल का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री ने इस समारोह में कक्षा तत्परता कार्यक्रम 2013 में सराहनीय कार्य करने वाले स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों व सहयोग देने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। समारोह में प्रदेश भर के 730 विद्यालय प्रमुख और शिक्षक व 15 संस्थाएं सम्मानित की गई।
मुख्यमंत्री ने कक्षा तत्परता कार्यक्रम 2013 के विजेताओं को बधाई दी और कहा कि तीसरी, पांचवीं व आठवीं कक्षाओं की होने वाली राज्य स्तरीय परीक्षा में प्रत्येक राजकीय स्कूल में जो बच्चे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करेंगे, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.