नई दिल्ली : सेवाएं स्थायी करने की मांग को लेकर हरियाणा के अतिथि शिक्षक रविवार को जंतर-मंतर पर आमरण अनशन पर बैठ गए। अनशनरत शिक्षकों का कहना है कि उन्हें स्थायी करने को लेकर नेता केवल आश्वासन दे रहे हैं। जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी, वे अपना अनशन जारी रखेंगे।
अपनी मांगे पूरी करने को लेकर फिलहाल 11 अतिथि शिक्षक आमरण अनशन पर बैठे हैं। जिसमें राजेंद्र शास्त्री, कुलदीप झरौली, सुखविंद्र बरसाना, पारसा शर्मा, प्रीतम सिंह, चंद्रहास, दलवीर दहिया, संत सिंह हुड्डा, निष्ठा चौधरी, सुनीता देवी व पुष्पा रानी शामिल हैं। इस मौके पर हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के उपाध्यक्ष पारस शर्मा ने कहा कि शिक्षकों को पिछले नौ सालों से 15 हजार अतिथि शिक्षकों को स्थायी करने को लेकर नेताओं की ओर से झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं। अब हम अपनी मांगों को पूरा करने के लिए केवल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से ही बात करेंगे। बता दें कि शनिवार को शिक्षकों ने राहुल गांधी से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो पाए। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.