.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday, 10 February 2014

विज्ञापन में नेट जरूरी नहीं पर वेबसाइट में जरूरी

** मास कम्युनिकेशन के आवेदक परेशान 
हरियाणा सरकार ने 30 विषयों के कॉलेज लेक्चरर के 1396 पद निकाले हैं। लेकिन 24 जनवरी को प्रकाशित विज्ञापन और एचपीएससी की वेबसाइट में मास कम्युनिकेशन के आवेदक पदों की योग्यता को लेकर उलझन में है। विज्ञापन में मॉस कम्युनिकेशन के भी कुल 6 पद निकाले गए हैं। लेकिन विज्ञापन में डिजायरेबल कंडीशन में लिखा है कि नेट आवश्यक नहीं है। मास्टर डिग्री के साथ कम से कम 55 प्रतिशत अंक चाहिए। दो साल टीचिंग और रिसर्च अनुभव होना चाहिए। जबकि वेबसाइट बिना नेट के आवेदन स्वीकार नहीं कर रही। 
कपिल अग्निहोत्री मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। कपिल ने बताया कि पदों के लिए केवल आन लाइन ही आवेदन किया जाना है। जब हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट पर आन लाइन आवेदन करते हैं तो सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म और चालान का प्रिंट आउट आता है। इसके आगे लिस्ट में विषय क्रमानुसार एप्लाई करने का आवेदन आता है। साथ ही एक कॉलम आता है कि आपने नेट क्वालीफाई किया हुआ है या नहीं। विज्ञापन के अनुसार मॉस कम्युनिकेशन के पदों के लिए नेट की जरूरत नहीं है। इसलिए जब आवेदक नो टाइप करता है तो वेबसाइट साथ ही आवेदन को रिजेक्ट कर देती है। इस बारे में हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की ई मेल भी कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया।                                                          dbsrs

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.