पीजीटी भर्ती प्रक्रिया कैरेक्टर सर्टिफिकेट के फेर में फंस गई है। विभाग द्वारा काउंसिलिंग के उपरांत चयनित उम्मीदवारों को ज्वाइन करने का निर्देश दिया था। हाल ही में नए निर्देश जारी किए गए। इसके तहत एक माह के भीतर 3 सब्जेक्ट के पीजीटी को करेक्टर सर्टिफिकेट तैयार करने का कहा गया है।
भर्ती प्रक्रिया शुरू हुए करीब 2 महीने होने वाले हैं। लेकिन अभी तक इन्होंने ज्वाइन नहीं किया है। हॉल ही में सभी सब्जेक्ट के पीजीटी को सेंटर अलॉट करते हुए लिस्ट जारी की थी। इसके बाद अब 3 सब्जेक्ट के पीजीटी पर करेक्टर सर्टिफिकेट की तलवार लटका दी है। डिपार्टमेंट ने इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी और हिंदी पीजीटी के कैरेक्टर सर्टिफिकेट तैयार करने को कहा है। इसके लिए कहा गया है कि इनकी रिपोर्ट सभी जिले तैयार करें। एक महीने के अंदर अंदर मुख्यालय भेजे ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। ऐसे में उन पीजीटी का क्या, जिनको सेंटर अलॉट हो चुके हैं। यह प्रश्न उठना लाजिमी है। पीजीटी भर्ती को लेकर एसोसिएशन ने भी विभाग को आड़े हाथ लिया है। हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह के अनुसार पीजीटी भर्ती के नाम पर मजाक हो रहा है। किसी को जॉइन कराया जा रहा है किसी को नहीं। अब करेक्टर सर्टिफिकेट 3 सब्जेक्ट के पीजीटी के लिए मांगे जा रहे हैं। अब तक डिपार्टमेंट क्या कर रहा था। डिपार्टमेंट इस बार अलग नियमों का सहारा लेकर केवल पीजीटी को परेशान कर रहा है और कुछ नहीं। dbfbd
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.