झज्जर : लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे आयोग के निर्देशानुसार शिक्षकों को प्रशिक्षण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत झज्जर के पंचायत भवन में दस से 17 फरवरी तक यह प्रशिक्षण विभिन्न चरणों में दिया जाएगा। डीईओ एसआर रोहिला ने बताया कि उपायुक्त डॉ. चंद्रशेखर के निर्देशानुसार चुनावी प्रक्रिया के लिए शिक्षा विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी साधु राम रोहिल्ला ने इस संबंध में बताया कि केवल पुरूष कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए यह प्रशिक्षण होगा। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों में प्राचार्य की डीडी पावर प्राध्यापकों के पास है उन्हें बतौर प्राध्यापक ही प्रशिक्षण के लिए आना है। इसी प्रकार जिन मास्टरों के पास मुख्य अध्यापक की डीडी पावर है उन्हें भी अपने विषय के अनुसार प्रशिक्षण के दिन ही आना है। उन्होंने बताया कि दस फरवरी को जिले के सभी खंडों के सभी राजकीय स्कूलों के प्राचार्यो, उच्च विद्यालयों के मुख्य अध्यापकों का प्रशिक्षण पंचायत भवन में दस बजे प्रात: प्रशिक्षण दिया जाएगा। जो कि सभी के लिए अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इसी दिन दोपहर 12 से दो बजे बहादुरगढ़ और झच्चर खंड के सभी मौलिक मुख्याध्यापक तथा दोपहर बाद 3 से पांच बजे तक बेरी, मातनहेल व साल्हावास खंड के मुख्याध्यापक उपस्थिति होंगे। उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को झज्जर ब्लॉक के सभी प्राध्यापक आएंगे। मातनहेल, साल्हावास ब्लॉक के प्राध्यापक 12 से दो बजे तक प्रशिक्षण में आएंगे। दोपहर बाद तीन से पांच बजे तक बेरी के सभी प्राध्यापक प्रशिक्षण में भाग लेंगे। अगले दिन 12 फरवरी को बहादुरगढ़ खंड के सभी प्राध्यापक दस से बारह बजे तक प्रशिक्षण लेंगे। सभी खंडों के सभी विज्ञान अध्यापक दूसरे सत्र में 12 से दो बजे तक प्रशिक्षण लेंगे। जबकि सायं के सत्र में बेरी, मातनहेल व साल्हावास के सभी गणित अध्यापक भाग लेंगे। इसी प्रकार 13 फरवरी को गणित के झज्जर व बहादुरगढ ब्लॉक के शिक्षक सुबह प्रशिक्षण के लिए आएंगे। इसी दिन 12 से दो बजे तक के सत्र में बहादुरगढ़ बेरी ब्लॉक के एसएस अध्यापक आएंगे। मातनहेल व झज्जर ब्लॉक के एसएस अध्यापक तीन से पांच बजे तक आएंगे। 14 फरवरी को अवकाश होगा, जबकि 15 फरवरी को प्रात: दस से बारह बजे तक साल्हावास ब्लॉक के सभी एसएस टीचर व जिले के सभी स्कूलों के डीपीई प्रशिक्षण लेंगे। इसी दिन दूसरे सत्र में सभी खंडों के सभी पीटीआई प्रशिक्षण लेंगे। सायं तीन से बजे के सत्र में सभी स्कूलों के संस्कृत टीचर प्रशिक्षण लेंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.