भिवानी : जिले के बहुचर्चित बालभवन मामले में आरोपी स्कूल तत्कालीन प्रिंसिपल को शुक्रवार पुलिस ने गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया। जहां से उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपी वर्षा को इतने समय तक गिरफ्तार न किए जाने पर शिकायतकर्ता राजनारायण ने हाल ही में एक याचिका पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में दायर की थी जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने पुलिस की ढिलाई पर हैरानी जताई और जिला पुलिस के आला अधिकारियों को नोटिस ऑफ मोशन जारी कर जवाब मांगा था।
हाईकोर्ट से नोटिस जारी होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी वर्षा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वर्षा को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मनीष कुमार की अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी प्रिंसिपल को न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया।
गौरतलब होगा कि याचिकाकर्ता राजनारायण ने बताया था कि दिसंबर 2009 में बाल भवन स्कूल के हाजिरी रजिस्टर से छेड़छाड़ व झूठी रिपोर्ट तैयार कर उनकी पत्नी को गैरकानूनी तरीके से नौकरी से निकाल दिया था। इसी मामले को लेकर उन्होंने एक शिकायत स्थानीय पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्कूल रजिस्टर की जांच एफएसएल मधुबन से करवाई गई थी जिसमें रजिस्टर से छेड़छाड़ किए जाने की पुष्टि हो गई थी। इसके बाद 10 सितंबर 2013 को थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी वर्षा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। फिलहाल वर्षा तोशाम स्थित आरोही मॉडल स्कूल में प्राचार्या के पद पर कार्यरत है।
क्या कहते हैं जांच अधिकारी
मामले के जांच अधिकारी अजमेर सिंह ने बताया कि प्राचार्या वर्षा को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन के लिए जिला जेल भेज दिया गया है। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.